दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 484 नए मामले, संक्रमण की दर 0.95 प्रतिशत

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 10:25 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 484 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण की दर 0.95 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के अब तक 18,59,634 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 26,122 मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 50,759 नमूनों की जांच की गई थी। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 440 मामले सामने आए थे, दो मरीजों की मौत हुई थी और संक्रमण की दर 0.83 प्रतिशत दर्ज की गई थी। दिल्ली में 13 जनवरी को संक्रमण के 28,867 मामले सामने आए थे जिसके बाद से दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही पिछले दो सप्ताह में, घर पर पृथक-वास में रहने वालों की संख्या में भी कमी सामने आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News