अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के सामने आए 48 नए मामले

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 01:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 48 नए मामले सामने आने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमण के कुल मामले 51,348 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में किसी मरीज की मौत नहीं होने से पूर्वोत्तर राज्य में कोविड-19 से मृतक संख्या 252 है। नए मामलों में से सर्वाधिक 30 मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स रीजन में दर्ज किए गए हैं।

इसके बाद पापुमपरे में छह मामले, तवांग और वेस्ट कामेंग में दो-दो मामले, वेस्ट सियांग, अपर सियांग, लोअर सुबनसिरी, लोअर सियांग, लोहित, लेपारदा, चांगलांग और दिबांग घाटी जिले से एक-एक मामला सामने आया है। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के 1,920 उपचाराधीन मामले हैं जबकि 49,176 लोग बीमारी से स्वस्थ हुए हैं जिनमें से 255 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए।

कुल मिलाकर, राज्य में अब तक 10,03,311 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई जिनमें रविवार को जांचे गए 1,246 नमूने शामिल हैं। इस बीच, राज्य टीकाकरण अधिकारी (एसएसओ) डॉ दिमोंग पाडुंग ने कहा कि राज्य में कोविड-19 टीके की अब तक 9,08,646 खुराकें दी जा चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News