पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में फिर सामने आए कोरोना के नए मामले

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 05:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए लेकिन राहत की बात यह रही कि इस अवधि में किसी की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को यहां बताया कि नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल संक्रर्िमतों की संख्या अब बढ़कर 1,27,891 हो गई है लेकिन पिछले 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 1,857 ही है। बुधवार को यहां कोरोना के 40 मामले सामने आए थे। केन्र्द्रशासित प्रदेश में इस अवधि में कुल 3,614 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया जिसमें से 45 लोग संक्रमित पाये गये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 35 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं।

पुड्डुचेरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 71 मरीजों का इलाज हो रहा है और कराईकाल और माहे में नौ जबकि यानम में एक मरीज का उपचार जारी है। अब तक यहां 1,27,891 कोरोना संक्रमितों में से कुल 1,25,581 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1,857 लोगों की मौत हो चुकी हैं और अभी भी 453 मामले सक्रिय हैं।

केन्द्रशासित प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.25 फीसदी जबकि मृत्य दर 1.45 फीसदी और रिकवरी दर 98.19 फीसदी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां अब तक लगभग 11,21,645 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News