जम्मू-कश्मीर से हाई सिक्योरिटी में प्रयागराज लाए गए 44 आतंकवादी, नैनी जेल में किया गया शिफ्ट

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 11:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू- कश्मीर में जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत निरुद्ध 44 बंदियों को भारी सुरक्षा के बीच शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित नैनी सेंट्रल जेल स्थानांतरित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने बताया, “जम्मू जेल से 44 बंदियों को आज नैनी सेंट्रल जेल लाया गया। इन्हें विशेष विमान से जम्मू पुलिस के जवानों द्वारा यहां लाया गया। स्थानांतरण की इस प्रक्रिया में प्रयागराज पुलिस के कर्मी भी तैनात थे।”

प्रकाश ने बताया कि यहां वरिष्ठ जेल अधीक्षक की उपस्थिति में इन बंदियों को जेल में प्रवेश करा दिया गया है और बाकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं तथा कैदियों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाना एक सामान्य प्रक्रिया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि जम्मू से लाए गए ये कैदी वहां के पीएसए के तहत निरुद्ध हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News