पुडुचेरी में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 03:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के, पिछले 24 घंटे में 42 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ कर प्रदेश में 1,26,587 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि 3,832 नमूनों की जांच के बाद नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 654 है । उन्होंने बताया कि इनमें से 106 मरीज अस्पताल में हैं और 548 घरों में पृथक-वास में हैं।

अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,842 हो गयी है। श्रीरामुलु ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 96 मरीज संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1,24,091 पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में अब तक टीकों की 10,22,249 खुराक दी जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News