महाराष्ट्र: कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हुए 416 मरीज, लगातार बढ़ रहे मामले

punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 11:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के केस महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार शाम को आई रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 416 मरीज सामने आए हैं। इनमें से 320 मरीजों की रिपोर्ट कस्तूरबा अस्पताल की लैब से आई हैं।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,393 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के नए केस आने के बाद अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,79,930 हो गई है।

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में फिर इजाफा हो गया है। तीसरी लहर के खौफ के बीच एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। दिल्ली में आज कोरोना के 11,486 नए मामले सामने आए हैं जबकि 45 मरीजों की जान गई है। जानकारी के लिए बता दें कि 5 जून के बाद पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं। दिल्ली में फिलहाल एक्टिव केस 58,593 हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News