अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के सामने आए 41 नए मामले, दो मरीजों की हुई मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 01:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 41 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,812 हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि टीके की दोनों खुराक ले चुके दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।

इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरनेवाले लोगों की संख्या बढ़कर 279 हो गई। राज्य में 425 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 54,108 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यहां स्वस्थ होने की दर 98.71 फीसदी है। राज्य में संक्रमण दर 1.98 फीसदी दर्ज की गई। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पाडुंग ने बतााय कि अब तक 12.15 लाख लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News