खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में खुलासा, कश्मीर के 40 टॉप पत्रकार आतंकियों के निशाने पर

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कुछ शीर्ष पत्रकारों सहित 40 कश्मीरी पत्रकार आतंकियों के निशाने पर हैं। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक आतंकी संगठनों ने कुछ 40 कश्मीरी पत्रकारों समेत कुछ शीर्ष पत्रकारों की लिस्ट तैयार की है जो उनके निशाने पर है। इस सूची के सामने आने के बाद खुफिया एजेंसी ने सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया है।दरअसल आतंकी घाटी में प्रेस स्वतंत्रता पर अकुंश लगाने के लिए इन पत्रकारों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटर कश्मीर के संपादक फैयाज कालू का नाम भी आतंकियों की हिट लिस्ट में शामिल है। आतंकी नहीं चाहते कि घाटी की मीडिया अपना सिर उठाए और वहां के लोगों की आवाज बने।

 

बता दें कि साल 2018 में जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में वरिष्ठ पत्रकार एवं 'राइजिंग कश्मीर' के संपादक शुजात बुखारी और उनके पीएसओ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अज्ञात हमलावरों ने शुजात बुखारी के कार्यालय के बाहर उनपर हमला किया था। शुजात बुखारी की हत्या का मुद्दा काफी गर्माया था तब भी कशमीरी पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बात उठी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News