बंदीपोरा में लश्कर के चार सहयोगी  गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 04:07 PM (IST)

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर में सेना ने लश्कर के लिए काम करने वाले चार मद्दगारांे को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को खूफिया जानकारी के आधार पर बांदीपोरा के चन्दरगिर में पुलिस, सेना की 12 आरआर और सीआरपीएफ की 45 बटालियन ने तलाश अभियान चलाया और एलईटी की सहायता करने वाले एक आतंकवादी को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान शरफत अहमद डार के तौर पर हुई ्रहै और वो चन्दरगिर का रहने वाला है। सुरक्षाबलों ने उसके पास से एक ग्रेनेड सहित कुछ अन्य सामान भी बरामद किया।


उन्होंने बताया कि बांदीपोरा के साधुनारा में एक तलाश अभियान के दौरान पुलिस के साथ 13 आरआर और 45 बटालियन ने आतंकियों के तीन सहयोगियों को पकड़ा है। उनकी पहचान मुदसिर अहमद ख्वाजा,  अब्दुल कयूम मारगो और इशफाक अहमद डार के तौर पर हुई  है। यह तीनों साधुनारा के ही रहने वाले हैं। उनके पास से दो जिंदा ग्रेनेड, एक एके मैगजीन, एके 47 के 25 कारतूस बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि पकड़े गये चारों आतंकवादी लश्कर के सक्रिय आतंकियों को रसद, समर्थन और आश्रय देने के रूप् में उनकी मदद करते थे। हाजीन पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News