दिल्ली में सामने आए कोरोना के 4, 291 नए केस, संक्रमण दर घटकर 9.56 प्रतिशत हुई

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 08:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4291 नए मामले आए तथा 34 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर घटकर 9.56 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभााग द्वारा बृहस्पतिवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 18,15,288 और मृतक संख्या 25,744 हो गई है। एक दिन पहले कोविड-19 के लिए कुल 44,903 नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में बुधवार को संक्रमण के 7498 मामले आए थे और 29 लोगों की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 10.59 प्रतिशत दर्ज की गई थी। दिल्ली में 13 जनवरी को सबसे ज्यादा 28,867 मामले आने के बाद रोजाना के मामलों में कमी आने लगी। महामारी की मौजूदा लहर के दौरान 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News