सबरीमला में अब तक 39 लोग आए कोरोना की चपेट में, 16 नवंबर को खुले थे मंदिर के कपाट

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 03:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर को 16 नवंबर को वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए खोले जाने के बाद से तीर्थयात्रियों, पुलिसकर्मियों और मंदिर के कर्मचारियों समेत लगभग 39 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (TDB) के सूत्रों ने यहां कहा कि कुल संक्रमितों में विभिन्न विभागों के 27 कर्मचारी शामिल हैं और उन सभी को तत्काल covid के प्राथमिक इलाज के लिए भेज दिया गया है।

 

एक अधिकारी ने कहा कि मंदिर परिसर और आधार शिविर में covid-19 से संबंधित सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। TDB के एक अधिकारी ने कहा कि इस अवधि के दौरान देवस्वओम बोर्ड (TDB) के दो अस्थायी कर्मियों समेत चार कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा यहां पुलिस भोजनालय के दो कर्मचारी भी गुरुवार को कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News