2008 अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में 38 को फांसी, यहा देखें दोषियों की पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 02:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद की एक विशेष अदालत ने शहर में 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाके के मामले में 38 दोषियों को शुक्रवार को मौत की सजा सुनाई। इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए थे। अदालत ने आठ फरवरी को मामले में 49 आरोपियों को दोषी ठहराया था और 28 अन्य को बरी कर दिया था। अदालत ने पिछले साल सितंबर में 77 आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई पूरी की थी। कुल 78 आरोपियों में से एक गवाह बन गया था। अदालत ने जिन 38 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है उनके नाम इस प्रकार हैं:

ये रहे दोषियों के नाम

1. जहीद कुतबुद्दीन शेख 
2. इमरान इब्राहीम शेख
3. इकबाल कसम शेख
4. समसुद्दीन शाहबुद्दीन शेख
5. गयासुद्दीन अब्दुल हलिम अंसारी
6. मोहम्मद आरिफ मोहम्मद इकबाल कागजी
7. मोहम्मद उस्मान महम्मद अनीस अगरबत्तीवाला
8. युनुस मोहम्मद मंसूरी
9. कमरुद्दीन चाँद मोहम्मद नागोरी
10.आमिल परवाज काजी सैफुद्दीन शेख
11. सबली उर्फ साबित अब्दुल करीम मुस्लिम
12. सफदर उर्फ हुसेनभाई उर्फ इकबाल जहरुल हुसेन नागोरी
13. हाफिज हुसेन उर्फ अदनान ताजुद्दीन मुल्ला
14. मोहम्मद साजिद उर्फ सलीम उर्फ सज्जाद उर्फ साद गुलाम ख्वाजा मंसूरी
15. मुफ्ती अबूबशर उर्फ अब्दुल रशीद उर्फ अब्दुल्ला अबुबकर शेख
16. अब्बास उम्र समेजा
17. जावेद अहमद सगीर अहमद शेख
18. महमद इस्माइल उर्फ अब्दुल राजिक उर्फ मुसाफ उर्फ फुरकान महमद इसाक मंसूरी 
19. अफजल उर्फ अफसर मुतल्लिब उस्मानी 
20. महम्मद आरिफ उर्फ आरिफ बदर उर्फ लदन सन ऑफ बदरुद्दीन उर्फ जुम्मन शेख
21. आसिफ उर्फ हसन बशीरुद्दीन शेख
22. कयामुद्दीन उर्फ रिजवान उर्फ अशफाक सरफुद्दीन कापडिया 
23. मोहम्मद सेफ उर्फ़ राहुल सागाद एहमद उर्फ़ मिस्टर शेख
24. जीशान एहमद उर्फ़ राहुल साबाद एहमद उर्फे मिस्टर शेख
25. जियाउर रहेमान उर्फ़ मोंटू उर्फ़ जिया अब्दुल रहमानी तेली
26. महम्मद शकील यामिनखान लुहार
27. मोहम्मद अकबर उर्फ़ सईद उर्फ़ याकूब उर्फ़ विनोद इस्माइल चौधरी
28. फ़ज़ले रहेमान उर्फ़ रफीक उर्फ़ सलाउद्दीन मुसद्दिकखान दुर्रानी
29. एहमद बावा उर्फ़ अबू अबूबकर बरेलवी
30. सरफुद्दीन उर्फ़ सरफु सन ऑफ़ ई.टी. सैनुद्दीन उर्फ़ अब्दुल सत्तर उर्फ़ अब्दुल सलाम उर्फ़ सलीम 
31. सैफुर रहेमान उर्फ़ सैफू उर्फ़ सैफ अब्दुल रहेमान
32. सादुली उर्फ़ हारिज़ अब्दुल करीम मुस्लिम
33. मोहम्मद तनवीर उर्फ़ तल्हा मोहम्मद अख्तर पठाण
34. आमीन उर्फ़ राजा अय्यूब शेख
35. महम्मद मुबीन उर्फ़ इरफ़ान अब्दुल शाहरुख़खान
36. मोहम्मद रफ़ीक़ उर्फ़ जावीद उर्फ़ आलमजेब आफरीदी 
37. तौसीफ खान उर्फ़ आतिक एहमदखान पठान 
38. मोहम्मद आरिफ नसीम अहमद मिर्ज़ा

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News