370 :फेक न्यूज फैलाने वाले सोशल मीडिया URL होंगे बंद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 05:56 PM (IST)

नई दिल्ली:गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के हालात के बारे में झूठी और भ्रामक जानकारी देने और अफवाह फैलाने वाली वेबसाइट को बंद करने की सिफारिश की है। सरकार ने 38 से अधिक ऐसी वेबसाइटों का पता लगाया है जो सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैला रहे हैं। इनमें 12 वेबसाइट विदेशों से चलायी जा रही हैं। जम्मू कश्मीर को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सरकार सख्त कदम उठा रही है। इससे पहले सरकार ने सोमवार ऐसे ही कुछ ट्विटर अकाउंट पर कार्रवाई की थी 

PunjabKesari
जम्मू कश्मीर में 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाया गया था। इसके मद्देनजर सोशल मीडिया पर सरकार का ज्यादा ध्यान है ताकि कुछ ऐसी बातें न फैल जाएं जिससे घाटी में अमन-चैन में खलल पड़े। वैसे भी खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है कि कुछ आतंकी गुट जम्मू कश्मीर में किसी बड़े हमले की तैयारी में हैं। ऐसी सूरत में कोई भी अफवाह शांति भंग कर सकती है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News