CDS बिपिन रावत के विभाग में तैनात होंगे 37 तेजतर्रार अफसर, मोदी सरकार कर रही विचार

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 01:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत के नेतृत्‍व वाले सैन्य मामलों के नव-सृजित विभाग में कई वरिष्‍ठ अधिकारियों की तैनाती होगी। सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस विभाग में 2 संयुक्त सचिव, 13 उप सचिव और 22 अवर सचिव तैनात होंगे। केंद्र सरकार इसके लिए चयन प्रक्रिया पर फिलहाल विचार कर रही है। वहीं सीडीएस बिपिन रावत ने कुछ दिन पहले तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ मुलाकात भी की।

 

इस दौरान उन्होंने तीनों सेनाओं के लिए एयर डिफेंस कमांड स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उन्होंने प्रस्ताव के लिए एक समय सीमा भी निर्धारित की थी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस प्रस्ताव की समय सीमा 30 जून, 2020 है। CDS रावत की पहली प्राथमिकता भारत को किसी भी हवाई हमले से सुरक्षित करने के लिए वायु रक्षा कमान का गठन करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News