बकरीद पर पुलिस कर्मियों की लापरवाही से महिला DCP हुई नाराज, एक साथ 36 को ​कर दिया निलंबित

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 03:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ईद-उल-अजहा के मौके पर दिल्ली पुलिस के 36 कर्मियों को समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंचने के कारण निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की महिला डीसीपी ने उत्तर पश्चिमी जिले में तैनात पुलिसकर्मियों पर की। 

 

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) विजयंत आर्य ने कहा कि ईद-उल-अजहा के मौके पर पुलिस अधिकारियों को सुबह पांच बजे रिपोर्ट करना था लेकिन साढ़े छह बजे तक वह ड्यूटी पर नहीं आए जिसके  नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली की डीसीपी विजयन्ता आर्या का गुस्सा फूटा ने उन्हें निलंबित कर दिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कर्मियों को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।


बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के बीच एहतियात बरतते हुए शनिवार को ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने मस्जिदों में नमाज पढ़ी और पशुओं की कुर्बानी दी। फजर की नमाज पढ़ने के लिए पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News