महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 36,902 मामले, 112 लोगों की गई जान

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 09:46 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 36,902 नए मामले सामने आए हैं वहीं 112 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 17,019 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 26,37,735 तक पहुंच गई है। अब तक कुल 23,00,056 मरीज रिकवर हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मरने वालों की संख्या 53,907 और एक्टिव केसों की संख्या 2,82,451 हो गई है। 
PunjabKesari
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू 
महाराष्ट्र में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 28 मार्च से रात में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी मिली। आधिकारिक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार रात से कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने आगाह किया है कि अगर लोग कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते हैं तो कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और मेडिकल कॉलेज के डीन के साथ राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की। 
PunjabKesari
ठाकरे को यह कहते हुए उद्धृत किया गया, ‘‘ मेरी इच्छा लॉकडाउन लागू करने की नहीं है। लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से अस्पतालों पर क्षमता से अधिक भार पड़ने की आशंका पैदा हो गई है।'' बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर और दवाइयों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए कहा है। महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 35,952 नए मामले सामने आए हैं। चार दिनों में राज्य में अब तक एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News