दिल्ली में कोरोना वायरस के 35 नए मामले, संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत

punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 10:56 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में कोविड-19 से बृहस्पतिवार को किसी की भी मौत नहीं हुई और संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत है। इस महीने अब तक महामारी से केवल एक मरीज की मौत हुई। 
PunjabKesari
बुलेटिन में कहा गया कि एक दिन पहले कुल 79,003 जांच की गई जिसमें 55,125 आरटी पीसीआर जांच और 23,878 रेपिड एंटीजेन जांच शामिल है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में अब तक संक्रमण से 25,083 मरीजों की मौत हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News