साम्बा में 32वें रोड़ सैफ्टी महीने की हुई शुरूआत, छात्रों ने रैली निकालकर किया जागरूक

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 08:41 PM (IST)

साम्बा : लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सोमवार को मोटर व्हीकल विभाग साम्बा ने 32 वें सडक़ सुरक्षा महीने की शुरूआत की। ए.आर.टी.ओ. साम्बा रेहाना तब्बूसम की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम की शुरूआत डिग्री कॉलेज साम्बा से हुई और इस दौरान मुख्यातिथि के तौर पर डिप्टी कमिश्नर साम्बा रोहित खजूरिया, एस.एस.पी. साम्बा राजेश शर्मा मौजूद थे। डिसी व एस.एस.पी. ने कॉलेज छात्रों की एक रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया, जिन्होंने हाथों में बैनर लेकर व नारे लगाकर लोगों को पूरी तरह से जागरूक किया। सैकड़ों छात्रों की यह रैली डिग्री कॉलेज से शुरू हुई और राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए साम्बा शहर में जाकर संपन्न हुई। इस दौरान स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने भी बच्चों की इस रैली का स्वागत किया। 

PunjabKesari
         वहीं डिसी रोहित खजूरिया ने कहा कि इस रैली के माध्यम से  छात्र लोगों तक ट्रैफिक के नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हादसों को रोकने के लिए ऐसे सडक़ सुरक्षा महीना कार्यक्रम बहुत ही जरूरी है ताकि लोगों की किमती जानों को बचाया जा सके। वहीं ए.आर.टी.ओ साम्बा रेहाना तब्बूसम ने कहा कि इस अभियान के दौरान लोगों को पूरी तरह से जागरूक किया जाएगा और इस दौरान चालकों के लिए हैल्थ कैंप, रक्तदान शिविर, पंपलैट आदि बांटे जाएगा और इसे पूरी तरह से पब्लिक जागरूक अभियान बनाया जाएगा। इस मौके पर ए.डी.सी. सुरम चंद, ए.सी.आर. जतिंद्र मिश्रा आदि मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News