जून में 31.13 लाख घरेलू हवाई यात्री, मई की तुलना में 47% अधिक: DGCA

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 09:45 PM (IST)

नई दिल्लीः जून में लगभग 31.13 लाख घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्रा की, जो मई में यात्रा करने वाले 21.15 लाख की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक है। देश के विमानन नियामक ने सोमवार को यह जानकारी दी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, अप्रैल में 57.25 लाख लोगों ने हवाई मार्ग से देश के भीतर यात्रा की थी। 
PunjabKesari
मई में घरेलू हवाई यातायात में गिरावट कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण थी जिसने देश और उसके विमानन क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया था। डीजीसीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो ने जून में 17.02 लाख यात्रियों को ढोया, जो घरेलू बाजार का 54.7 प्रतिशत हिस्सा था, स्पाइसजेट ने कुल मिला कर 2.81 लाख यात्रियों के साथ उड़ाने भरीं, जो कुल घरेलू हवाई यात्री का नौ प्रतिशत हिस्सा था। 

आंकड़ों से पता चलता है कि जून में एयर इंडिया, गो फर्स्ट (पहले गोएयर के नाम से जाना जाता था), विस्तारा और एयरएशिया इंडिया ने क्रमश: 5.14 लाख, 2.58 लाख, 2.25 लाख और 1.07 लाख यात्रियों को ढोया। महामारी के मद्देनजर भारत और अन्य देशों में लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण विमानन क्षेत्र पर काफी प्रभाव पड़ा है। भारत ने कोरोनावायरस महामारी के कारण दो महीने के अंतराल के बाद पिछले साल 25 मई को घरेलू यात्री उड़ानें फिर से शुरू कीं। भारतीय एयरलाइंस को अपनी पूर्व-महामारी घरेलू उड़ानों में से अधिकतम 65 प्रतिशत संचालित करने की अनुमति है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News