J&K: 3 नेताओं ने महबूबा मुफ्ती की पार्टी छोड़ी, कहा - उनकी टिप्पणी से देशभक्त‍ि की भावनाएं आहत हुईं

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 05:57 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के तीन नेताओं ने अपनी पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर नाराजगी जताते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इन नेताओं का कहना है कि महबूबा के बयान से उनकी देशभक्ति की भावनाएं आहत हुई हैं। पीडीपी के नेता टीएस बाजवा, वेद महाजन और हुसैन ए वफा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को लिखे पत्र में कहा कि वे कुछ कार्यों और अवांछनीय कथनों पर विशेष रूप से असहज महसूस कर रहे हैं, जो देशभक्ति की भावनाओं को आहत करते हैं।‘
 

दरअसल महबूबा मुफ्ती ने कहा था, "हम राष्ट्रीय ध्वज को तभी उठाएंगे, जब हमारे राज्य के ध्वज को वापस लाया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज केवल इस (जम्मू और कश्मीर) ध्वज और संविधान वजह से है। हम इसी ध्वज के कारण देश के बाकी हिस्सों से जुड़े हुए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News