जानलेवा होता जा रहा कोरोना, जम्मू में 12 घंटों में 15 की मौत, तीन डाक्टर भी शामिल

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 02:47 PM (IST)

जम्मू: कोरोना महामारी की दूसरी लहर देश के साथ-साथ जम्मू कश्मीर में भी विकराल रूप लेती जा रही है। पिछले 12 घंटों में सिर्फ जम्मू संभाग में कोविड के कारण 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमंे तीन डाक्टर भी शामिल हैं। वहीं यूटी में संक्रमण के मरीजों की संख्या 2,33,763 पहुंच चुकी है।


कश्मीर की बात करें तो 24 घंटों के भीतर श्रीनगर में ही 872 मामले सामने आए हैं और अनंतनाग में 304। जानकारी के अनुसार मृतकों में डाक्टर ताहिर मिर्जा, डा मोहम्मद अकरम और डा बुशरत शाह शामिल हैं। डा मिर्जा अखनूर के चैकी चैरा अस्पताल में आपातकालीन सेवाओं में तैनात थे। उन्हें कोविड 19 संक्रमण के बाद उधमपुर के कमान अस्पताल में भर्ती किया गया था पर उन्होंने दम तोड़ दिया।


डा मोहम्मद अकरम मलिक पुंछ के पूर्व सीएमओ रह चुके थे और नारयाणा अस्पताल में भर्ती थे। वहीं डा बुशरत हुसैन पुंछ के मेंढर में डयूटी पर थे। बाकी के 12 मृतक जम्मू संभाग के अलग-अलग अस्पतालों में ईलाज करवा रहे थे और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News