लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले आए

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 05:04 PM (IST)


लेह : लद्दाख में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र-शासित प्रदेश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 28,208 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

 

अधिकारी के मुताबिक, लद्दाख में कोविड-19 महामारी से अब तक 228 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 168 मौतें लेह और 60 मौतें करगिल जिले में हुई हैं।

उन्होंने बताया कि सोमवार को केंद्र-शासित प्रदेश में संक्रमण से मौत का एक भी मामला नहीं दर्ज किया गया।

 

अधिकारी के अनुसार, लद्दाख में मिले कोविड-19 के कुल मरीजों में से अब तक 27,944 स्वस्थ हो चुके हैं।

 

उन्होंने बताया कि तीनों नए मामले लेह जिले में दर्ज किए गए हैं, जबकि लद्दाख में 224 नमूनों की कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

अधिकारियों के मुताबिक, लद्दाख में फिलहाल उपचाराधीन 36 मरीजों में से 34 लेह, जबकि दो करगिल के हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News