'लॉकडाउन-पांबदियां' भी बेअसर: 24 घंटे में 3.57 कोरोना के नए केस, संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ पार

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 10:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कई राज्यों में लॉकडाउन और अन्य पाबंदियों के बाद भी कोरोना की दूसरी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। भारत में कोविड-19 के एक दिन 3,57,229 नए मामले आए और 3,449 लोगों ने जान गंवाई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,02,82,833 हो गए और मृतकों की संख्या 2,22,408 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 34,47,133 है। जो संक्रमण के कुल मामलों का 17 प्रतिशत है। कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 81.91 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 1,66,13,292 पर पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है।

PunjabKesari

भारत में covid-19 के मामले 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे।

PunjabKesari

भारत में महामारी के मामले 19 अप्रैल को 1.50 करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, तीन मई तक 29,33,10,779 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 16,63,742 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News