पुडुचेरी में कोराना संक्रमण के सामने आए 29 नए मामले

punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 04:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 29 नए मामले सामने आने के साथ बुधवार सुबह तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,28,106 तक पहुंच गयी। केन्द्रशासित प्रदेश में मंगलवार की तुलना में आज आठ और मामलों की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान हालांकि महामारी से किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों को आंकड़ा 1859 पर स्थिर है। स्वास्थय विभाग के मुताबिक कल 2,454 लोगों के नमूनों की जांच की गयी, जिसमें से 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले 24 घंटों में 58 लोगों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली गयी है जिसमें से 37 पुडुचेरी, 14 लोग कराईकल, दो यानम और पांच माहे क्षेत्र से है।

वर्तमान में 59 लोग को अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। पुडुचेरी में अभी तक 1,28,106 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है जिसमें 1,25,888 कोरोना मुक्त हो चुके हैं। मृतकों का कुल आंकड़ा 1,859 तक पहुंच गया है और प्रदेश में 359 सक्रिय मामले हैं। केंद्रशासित प्रदेश में कोरेना पॉजिटिव दर 1.18 फीसदी, मृत्यु दर 1.45 और रिकवरी दर 98.27 फीसदी है। प्रदेश में अबतक 11,32,702 कोविड वैक्सीन की डोज लग चुकी है जिनमें स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और आम जनता शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News