केरल में कोरोना के 29,471 नए मामले आए सामने, आंध्र में 1,891 नए संक्रमित मिले

punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 08:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29,471 नए मामले सामने आए तथा इसी दौरान आंध्र प्रदेश में 1,891 नए संक्रमित पाए गए। केरल सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 29,471 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 63,23,378 हो गए। इसके साथ ही राज्य में महामारी से हुई 824 और मौतें दर्ज की गई।

इन मौतों में से 28 पिछले 24 घंटे में हुई और 205 पिछले कुछ दिन में हुई थी लेकिन दस्तावेज सौंपने में हुई देरी के कारण दर्ज नहीं की गई थी। शेष 591 मौत को, केंद्र और उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों पर आधारित अपील प्राप्त होने के बाद कोविड-19 से हुई मौत के रूप में दर्ज किया गया। केरल में अब तक कोविड से 59,939 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं, आंध्र प्रदेश के ताजा बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के 1,891 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 23,06,943 हो गए। बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अभी कोविड के 62,395 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले एक दिन में आंध्र में महामारी से पांच मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 14,677 पर पहुंच गई। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News