दिल्ली में कोविड-19 के 274 नए मामले, किसी भी मरीज की मौत नहीं

punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 01:00 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 274 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत रही। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली में मृतक संख्या 26,134 पर स्थिर है। 

दिल्ली में कोविड-19 के 274 नए मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,61,463 हो गई। बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले कोविड​​​​-19 की 47,652 जांच की गई थी। दिल्ली के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 10,747 बिस्तर हैं और इनमें से 120 पर मरीज भर्ती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News