IMA का दावा- कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 270 डॉक्टरों ने गंवाई जान

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 12:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पद्मश्री से सम्मानित एंव भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व अध्यक्ष डॉ केके अग्रवाल का कोरोना वायरस से निधन हो गया। डॉ. अग्रवाल दिल्ली AIIMS में भर्ती थे और पिछले कुछ दिनों से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। वहीं IMA ने चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं। IMA के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अबतक 270 डॉक्टरों की जान जा चुकी है। आईएमए ने देश के सभी राज्यों का आंकड़ा जारी किया है। हालांकि पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में डॉक्टरों की हुई मौत का आंकड़ा कम है। कोरोना की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की जान गई थी।

 

IMA द्वारा आंकड़ों के मुताबिक
देश में सबसे ज्यादा डॉक्टरों की जान बिहार में गई। बिहार में अब तक कुल 78 डॉक्टर कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश आता है, जहां 37 डॉक्टरों की जान गई है। वहीं दिल्ली में 29 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में 22 डॉक्टरों और महाराष्ट्र, जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हैं, वहां 14 डॉक्टरों की कोरोना के कारण मौत हुई। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर से इस बार हर दिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं वहीं मौतों का आंकड़ा भी हर दिन 4 हजार के पार हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News