दिल्ली में आए 268 नए मामले, संक्रमण दर में दर्ज की गई बड़ी गिरावट

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 07:37 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 268 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण दर 2.69 प्रतिशत रही। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,03,822 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 26,201 पर बनी हुई है।

बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दिन कोविड-19 के लिए कुल 9,976 नमूनों की जांच की गई थी। दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 365 नये मामले दर्ज किये गये थे और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 1.97 प्रतिशत थी। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,819 है, जबकि सोमवार को यह संख्या 1,912 थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News