यूक्रेन संकटः भारतीयों को निकालने के लिए अगले तीन दिन में 26 उड़ानें की जाएंगी संचालित

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 10:03 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री की बैठक के बाद विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने खारकीव में भारतीय नागरिक की मौत पर गहरी पीड़ा जताई है। यूक्रेन में खारकीव, सूमी और अन्य संघर्ष क्षेत्रों की स्थिति को लेकर हम बहुत चिंतित हैं। अगले तीन दिनों में, भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 26 उड़ानें निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के अलावा, पोलैंड और स्लोवाक गणराज्य के हवाई अड्डों का भी उपयोग निकासी उड़ानों के संचालन के लिए किया जाएगा।

विदेश सचिव ने बताया कि युसेना का एक सी-17 विमान भारतीयों को वापस लाने के लिए बुधवार तड़के चार बजे रोमानिया के लिए उड़ान भर सकता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों का फोन आया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलैंड के राष्ट्रपति से बात की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News