दिल्ली में दम तोड़ता कोरोना: 24 घंटे में सामने आए 255 नए मामले, 23 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को सात अप्रैल के बाद से कोरोना वायरस के सबसे कम 255 नये मामले सामने आये और 23 मरीजों की मौत हो गयी एवं संक्रमण दर घटकर 0.35 फीसद रह गयी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 23 मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी से अबतक 24,823 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Delhi records 255 new COVID cases (positivity rate - 0.35%), 376 patient discharges, and 23 deaths in the last 24 hours

Active cases: 3,466
Total discharges: 14,02,850
Death toll: 24,823 pic.twitter.com/wo2wtlkfSi

— ANI (@ANI) June 13, 2021

दिल्ली में शनिवार को नौ मार्च के बाद से सबसे कम 213, शुक्रवार को 238, बृहस्पतिवार को 305 तथा बुधवार को 337 नये मामले सामने आये थे। शहर में इस संक्रमण से शनिवार को 28, शुक्रवार को 24, बृहस्पतिवार को 44 और बुधवार को 36 लोगों की जान चली गई थी। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से शनिवार एवं शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 0.3, बृहस्पतिवार को 0.4 एवं बुधवार को 0.5 फीसद रही।

PunjabKesari
देश का हाल
देश में कोरोना के नए मामलों में अब काफी गिरावट आ गई है। पिछले चार-पांच दिनों से कोरोना के नए केस एक लाख से कम आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में कोरोना के 80,834 नए केस सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में निरंतर आ रही कमी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 80,834 नए मामले सामने आए हालांकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़ने मृत्युदर में आंशिक वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 1.26 प्रतिशत हो गई है। इस बीच शनिवार को 34 लाख 84 हजार 239 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News