चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में विस चुनाव के तैनात होंगे 25 हजार सुरक्षाकर्मी

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 08:27 PM (IST)

नई दिल्लीः चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के कम से कम 25,000 कर्मी तैनात किए जाएंगे। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की कुल 250 कंपनी तैनात करने का निर्देश दिया है। सीएपीएफ की एक कंपनी में लगभग 100 कर्मी होते हैं। ये बल केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करते हैं। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है।

अधिकारियों ने बताया कि 125 कंपनी पश्चिम बंगाल भेजी जा रही हैं, जबकि तमिलनाडु के लिए 45, असम के लिए 40, केरल के लिए 30 और पुडुचेरी में 10 कंपनी भेजी जा रही हैं। घटनाक्रम से अवगत एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह संख्या कुछ समय पहले गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निर्वाचन आयोग की बैठक में हुए प्रारंभिक आकलन पर आधारित है।'' उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग के चुनाव की तारीखों और इसके चरणों की घोषणा किए जाने के बाद इस संख्या में कुछ वृद्धि हो सकती है।''

अधिकारी ने कहा कि लगभग 75 कंपनी अतिरिक्त रूप से तैयार रखी गई हैं और उनकी जरूरत महसूस होने पर उन्हें चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा। सीएपीएफ की 250 कंपनियों में से 85 सीआरपीएफ से, 60 बीएसएफ से और 40 आईटीबीपी से भेजी जा रही हैं। शेष कंपनी सीआईएसएफ और एसएसबी से भेजी जा रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि बलों से संबंधित जगहों पर चरणबद्ध तरीके से पहुंचने और अपनी कंपनियों को ‘पहले से ही तैनात' करने को कहा गया है, ताकि समूची तैनाती सुगम तरीके से हो सके


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News