जामिया के प्रदर्शनकारी छात्रों ने चुनाव के लिए खाली की सड़क, कल रात से फिर शुरू होगा प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 08:54 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया में जारी आंदोलन को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। जामिया कोडिर्नेशन कमेटी की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है मतदान में किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए आज रात आठ बजे से कल रात आठ बजे तक आंदोलन को स्थगित करने के निर्णय लिया गया है। पुलिस ने जामिया प्रशासन को पत्र लिखकर चुनाव वाले दिन प्रदर्शन को रोकने अपील की थी। उसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने जामिया कोआडिर्नेशन कमिटी से आंदोलन को विराम देने की अपील की।

PunjabKesari
जामिया कोआडिर्नेशन कमेटी ने कहा कि सीएए, एनपीआर, एनसीआर के खिलाफ चल रही लड़ाई संविधान और देश बचाने की है इसलिए उनकी तरफ से ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं की जाएगी जिससे संवैधानिक मूल्यों को नुकसान ही। इसलिए प्रदर्शन को 24 घंटे के लिए विराम दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह इस बात पर यकीन करके आंदोलन को एक दिन के लिए विराम देने का फैसला लिया गया है ताकि कल रात आठ बजे से दोबारा जब धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा उसमें जामिया प्रशासन और दिल्ली पुलिस की ओर से कोई रुकावट नहीं की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News