पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,287 नए मामले, कर्नाटक में 4 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 09, 2022 - 10:23 PM (IST)

कोलकाता/बेंगलुरु/श्रीनगरः पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,287 नए मामले सामने आए जो कि 2020 में आई महामारी की पहली लहर से अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। राज्य में कोविड-19 से 18 और मरीजों की मौत हो गई। 

इसके अलावा कर्नाटक में संक्रमण के 12,000 तथा जम्मू कश्मीर में 687 नए मामले सामने आए। पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले एक दिन में राज्य में संक्रमण के 24,287 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 17,55,046 हो गए। 

कोलकाता में 8,712 नए मामले सामने आए जो कि राज्य में सामने आए मामलों की लगभग एक तिहाई संख्या है। विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 18 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 19,901 पर पहुंच गई। राज्य में अभी 78,111 मरीज उपचाराधीन हैं। 

इस बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 हजार मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 30,51,958 हो गए और मृतकों की संख्या 38,370 पर पहुंच गई। जम्मू कश्मीर में अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 687 नए मामले सामने आए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News