यूक्रेन से राजस्थान के 23 और विद्यार्थी आज रात दिल्ली और मुम्बई एयरपोर्ट पर पहुचेंगे

punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 11:56 PM (IST)

जयपुरः यूक्रेन में फंसे राजस्थान के छात्रों में और 23 रोमानिया के बुखारेस्ट से घर लौटेंगे। इनमें से 9 छात्र दिल्ली तथा 14 छात्र मुम्बई हवाई अड्डों पर उतरेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वापस लौट रहे छात्रों के रूकने और उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था नि:शुल्क करने का निर्देश दिया है। सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि यूक्रेन से लौटने वाले राजस्थानी नागरिकों और छात्रों की सुविधा के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली और जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे हुए लोगों की निकासी के लिए राज्य सरकार तथा राजस्थान फाउंडेशन से मदद मांगने वाले व्यक्तियों तथा छात्रों की सूची तैयार की जा रही है जिसे विदेश मंत्रालय, भारतीय दूतावास और अन्य प्रवासी राजस्थानियों के साथ साझा किया जाएगा। राजस्थान फाउंडेशन द्वारा इस काम के लिए त्रि-स्तरीय व्यवस्था की गई है जिसके तहत राजस्थान फाउंडेशन के टेलीफोन और ईमेल पर प्राप्त होने वाले अनुरोध, जनप्रतिनिधियों और मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त होने वाले नामों और इसके अलावा राजस्थान फाउंडेशन द्वारा यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर छात्रों को जोड़कर उनका विवरण लिया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News