महाराष्ट्र में दर्ज कोरोना के 229 नए मामले, 3 और मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 10:40 PM (IST)

औरंगाबाद/मुंबईः महाराष्ट्र में गुरुवार कोरोनावायरस संक्रमण के 229 नये मामले दर्ज किए गए हैं और इसी दौरान तीन नई मौतें हुई हैं। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 78,72,032 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 1,43,762 तक पहुंच गया है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई। 

दूसरी तरफ, इसी समयावधि में 395 मरीज कोरोना को मात देकर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं, जिन्हें शामिल करते हुए राज्य में अब तक कोरोना से उबर चुके मरीजों की संख्या 77,22,360 हो गई है। 

राज्य की रिकवरी दर घटकर 98.10 प्रतिशत हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत पर बरकरार है। बुलेटिन के मुताबिक, इस वक्त महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या इस वक्त 1,906 है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News