छिप कर हमला कर रहे साइबर क्रिमिनल, 21467 भारतीय वेबसाइट्स हैक...PAK-चीन का हाथ

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्ली: साल 2019 में अक्तूबर तक 21,400 से अधिक भारतीय वेबसाइट हैक हुईं। केंद्रीय संचार राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने लोकसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने लिखित में जवाब देते हुए बताया कि डियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) के पास मौजूद जानकारी के मुताबिक 2016 में 33147, 2017 में 30067, 2018 में 17560 और 2019 में (अक्तूबर तक) 21467 भारतीय वेबसाइट हैक हुई। उन्होंने बताया कि देश के साइबर स्पेस पर कई बार साइबर अटैक करने की कोशिश की गई।

PunjabKesari

धोत्रे ने बताया ने बताया कि साइबर हैकर्स दुनियाभर में कंप्यूटर सिस्टम्स के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। हैकर्स छिपे हुए सर्वर या ऐसी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनके सिस्टम की पहचान नहीं हो पाती है। उन्होंने संसद में बताया कि CERT-In के पास मौजूद जानकारी के अनुसार, हमला करने वाले कंप्यूटर्स की लोकेशन चीन, पाकिस्तान, नीदरलैंड, फ्रांस, ताइवान, ट्यूनीशिया, रूस, अल्जीरिया और सर्बिया जैसे देशों की पाई गई।

PunjabKesari

URL ब्लॉक करने की 3,847 शिकायतें
एक अन्य सवाल के जवाब में धोत्रे ने बताया कि इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी (IT) कानून की धारा 69ए के तहत इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी मिनिस्ट्री को 2019 में (अगस्त तक) इससे जुड़ी 3,847 कंप्लेंट मिली थीं। जबकि 2018 में URL ब्लॉक करने की 4,192 शिकायतें मिली थीं। उन्होंने बताया कि सरकार ने धारा 69ए के नियमों के मुताबिक उन URL को ब्लॉक करने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। मंत्री ने बताया कि आईटी एक्ट, 2000 की धारा 69ए के तहत सरकार को देश के हित और रक्षा, विदेशी राज्यों से संबंध या पब्लिक ऑर्डर को नुकसान पहुंचाने वाली किसी जानकारी को ब्लॉक करने का अधिकार है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News