लद्दाख में कोविड-19 के 214 नये मामले, एक मरीज की मौत

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 06:21 PM (IST)

लेह : लद्दाख में कोविड-19 के 214 नये मामले सामने आए जिसके बाद यहां कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,400 हो गयी। बीते 24 घंटे में संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 226 पर पहुंच गयी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

 

अधिकारियों के मुताबिक, लद्दाख में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,140 हो गयी है, जिनमें से 698 मरीज लेह में और 442 मरीज कारगिल में हैं।

 

लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 226 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 167 मरीजों की लेह में जबकि 59 मरीजों की मौत कारगिल जिले में हुई।

 

अधिकारियों के अनुसार, संक्रमण के 106 नये मामले लेह में सामने आए, जबकि 108 मामले कारगिल जिले में सामने आए।

 

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में 177 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिलाकर केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 25,035 हो गयी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News