मिजोरम में सामने आए कोविड-19 के 212 नए मामले

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 02:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 212 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,31,897 हो गई। नए 212 मामलों में 80 छात्र शामिल हैं। राज्य के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से सोमवार को जारी किए गए एक बयान के अनुसार, आइजोल जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से दो और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 479 हो गई।

रविवार को 509 और मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,672 हो गई। राज्य में अभी तक 13.99 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण की दैनिक दर 19.31 प्रतिशत है। बयान के अनुसार, शनिवार तक 7.10 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई, जिनमें से 5.46 लाख से अधिक लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News