दिल्ली में कोविड-19 के 212 नए मामले, 1 मरीज की मौत

punjabkesari.in Monday, May 30, 2022 - 09:44 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 212 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। नए मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 19,06,523 और मृतक संख्या 26,209 है। 
PunjabKesari
पिछले दिन 8768 नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 357 मामले आए थे और संक्रमण दर 1.83 प्रतिशत दर्ज की गई थी। वहीं शनिवार को 442 मामले आए थे। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि 1208 मरीज घर पर पृथक-वास में हैं और अस्पतालों में 84 मरीज हैं। राष्ट्रीय राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 362 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News