पूर्वी दिल्ली में बिजली चोरी के विभिन्न मामलों में 21 सम्पत्तियां कुर्क

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 11:53 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की एक विशेष अदालत ने बिजली चोरी के विभिन्न मामलों में पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 21 सम्पत्तियां कुर्क की हैं। बीएसईएस के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि बिजली चोरी के दोषी लोगों के जुर्माना नहीं भरने के बाद 21 अगस्त से नौ सितंबर तक सम्पत्तियां सील की गईं। 

प्रवक्ता ने कहा,‘कड़कड़डूमा में विद्युत संबंधी एक विशेष अदालत ने करावल नगर, हर्ष विहार, न्यू उस्मानपुर, गोकलपुर, भजनपुरा, वेलकम कॉलोनी, सीलमपुर, खजूरी खास, जीटीबी एन्क्लेव और अन्य क्षेत्रों में बिजली चोरी के मामलों में सम्पत्तियां कुर्क कीं।' 

उन्होंने बताया कि ‘बिजली चोरों' ने करीब 550 किलोवाट बिजली चोरी की और दिशा-निर्देशों के अनुसार, उन पर करीब 6.2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। बिजली चोरी के 16 मामलों में बिजली की सीधे चोरी की गई और शेष पांच मामलों में मीटर से छेड़छाड़ की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News