हरीकेन हार्वे तूफान: अमेरिका में बाढ़ में फंसे 200 भारतीय छात्र सुरक्षित: सुषमा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 12:12 AM (IST)

अमेरिका: अमेरिका में आए भीषण तूफान हरीकेन हार्वे में 200 भारतीय छात्र फंस गए हैं। ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्यिक दूतावास ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जानकारी दी कि यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन में 200 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। इसमें से कई भारतीय छात्रों की तबियत इतनी बिगड़ गई है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय महावाणिज्यिक दूत अनुपम राय राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। विदेश मंत्री खुद इस पर निगरानी रख रही हैं। फिलहाल बाढ़ में फंसे 200 भारतीय छात्र सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इलाके में बिजली भी गुल है और लोगों के वाहन व घर पानी में डूब गए हैं। लोगों नौका में बिठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। 

विदेश मंत्री ने बताया कि तूफान और जलभराव के चलते ह्यूस्टन में फंसे भारतीय छात्रों को खाना पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए नौकाओं की जरूरत है। फिलहाल इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News