तालाब में नहाने गए 2 छात्रों की मौत, स्कूल प्रशासन पर उठे सवाल

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 10:46 AM (IST)

रांची: पिरुटोला गांव के 2 छात्रों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना स्कूल समयावधि के दौरान हुई। दोनों छात्र आमिर अंसारी और मिस्बाहुल हक स्कूल से थोड़ी दूरी पर स्थित तालाब में नहाने गए। नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उन्हे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। 

ग्रामीणों ने हादसे का कारण शिक्षकों की लापरवाही को ठहराया है। स्कूल प्रशासन ने स्कूल की उपस्थिति पुस्तिका में हेरफेर करने की भी कोशिश की। आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय को घेर कर शिक्षकों को बंधक बना लिया। पुलिस के मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत किया और मामले की जांच शुरु की।

स्कूल के शिक्षकों और जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से मृतक के परिवारों को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई। अंचल निरीक्षक चंचल किशोर प्रसाद, सी.पी. सिंह व आनंद कुमार ने भी अपनी ओर से सहायता राशि सौंपी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News