असम में जापानी इंसेफेलाइटिस से 2 और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 41

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 09:44 PM (IST)

गुवाहाटीः असम में सोमवार को जापानी इंसेफलाइटिस (जेई) से दो और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इससे इस महीने मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी। 

बयान में कहा गया है कि राज्य में सोमवार को जेई के 14 नए मामले दर्ज किए, जिससे इस महीने इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या 266 हो गई। इसमें कहा गया है कि दोनों मौत हैलाकांडी जिले में हुई हैं।बयान के अनुसार, बिश्वनाथ और नगांव जिलों में तीन-तीन, सोनितपुर और धेमाजी जिलों में दो-दो, बोंगईगांव, दरांग, गोलाघाट और होजई जिलों से एक-एक मामले सामने आए। 

इसमें कहा गया है कि राज्य ने रविवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया था और न ही इससे किसी के मरने की सूचना थी। बयान के अनुसार, सभी जिलों ने एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और जेई पर जिला रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News