अवैध रूप से शराब बेचते दो लोग गिरफ्तार, 105 बोतलें जब्त

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 08:42 AM (IST)

साम्बा : जिला पुलिस ने दो शराब तस्करों को पकड़ लिया। दो अलग-अलग मामलों में बड़ी-ब्राहमणा और विजयपुर पुलिस थाना क्षेत्रों में पकड़े गए इन दोनों आरोपियों के पास से शराब की 105 बोतलें पकड़ी गई हैं। पहले में मामले में साम्बा पुलिस ने सूचना मिलने के बाद दयानी में राजमार्ग पर नाका लगाया और घगवाल की ओर से आ एक स्कूटर को रोका। पुलिस को देखते ही चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस दल ने इसे पकड़ा लिया। तलाशी के दौरान इसके पास से देशी शराब की 48 बोतलें पकड़ी गई। आरोपी का नाम रॉबर्ट सहोत्रा पुत्र बचन सोहत्रा निवासी डोगरा हॉल-जम्मू बताया गया है। 


    बड़ी-ब्राहमणा क्षेत्र में भी एक ऐसे ही मामले मेंं पुलिस को खबर मिली कि काला गेट (इंडस्ट्रियल एरिया के पास) एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस ने छापा मारा और बेल्डिंग शॉप में अवैध रूप से चोरी-छिपे शराब बेच रहे इस व्यक्ति, राज कुमार पुत्र नरसी राम निवासी दसाल करथौली (बड़ी-ब्राहमणा) को पकड़ लिया। इसके पास से भी शराब की 57 बोतलें पकड़ी गई। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ एक्साईज़ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News