विदेश मंत्रालय के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोग 14 दिन के लिए क्वारंटाइन

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 03:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्रालय के दिल्ली स्थित मुख्यालय में काम कर रहे कम से कम दो कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद उनके संपर्क में आए सभी कर्मचारियों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने शनिवार को बताया कि मंत्रालय की विधि शाखा में कार्यरत एक अधिकारी और केंद्रीय यूरोप प्रभाग के एक परामर्शक के इस सप्ताह की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय सरकार के स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने कर्मचारियों या परामर्शकों के बीच Covid-19 के किसी भी मामले से निपटने के लिए पूरी तरह सक्रिय है।

 

ऐसी जानकारी है कि विधि और केंद्रीय यूरोप (सीई) प्रभागों को संक्रमण मुक्त कराया गया है। सीई प्रभाग में लगभग सभी कर्मचारियों के साथ ही विधि शाखा में कई कर्मचारी क्वारंटाइन में रह रहे हैं। संक्रमण के दो मामले आने के बाद विदेश मंत्रालय ने अपने सभी कर्मचारियों को संक्रमण के बारे में बताने के लिए दो आंतरिक पत्र भेजे और उन्हें तय दिशा-निर्देशों का पालन करने तथा एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा है। विदेश मंत्रालय का कोरोना वायरस नियंत्रण कक्ष 16 मार्च से चौबीसों घंटे काम कर रहा है। नियंत्रण कक्ष को 28 मई तक 22,500 से अधिक कॉल्स और 60,000 से अधिक ई-मेल आए हैं। पिछले कुछ दिनों में रायसीना हिल्स के आसपास स्थित विभिन्न मंत्रालयों में काम कर रहे कई कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News