कनाडा पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर रैकेट का किया पर्दाफाश, 25 पंजाबी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 10:45 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा के टोरंटो क्षेत्र में यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस द्वारा  एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया गया जिसमें विभिन्न अमेरिकी और कनाडाई पुलिस एजेंसियों की मदद से कुल 33 गिरफ्तारियाँ कर 130 आरोप लगाए गए। पुलिस द्वारा इस  "ऑपरेशन चीता"  के तहत गिरफ्तार किए गए लोगों में  25 पंजाबी शामिल हैं।

PunjabKesari

गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रभसिमरन कौर (25), रूपिंदर शर्मा (25), प्रषोत्तम माली (54), रूपिंदर ढिल्लन (37), संवीर सिंह (25), हरिपाल नागरा (45), प्रितपाल सिंह (56) और हरकिरण सिंह (33)  लखप्रीत बराड़ (29), सरबजीत सिंह (43), बलविंदर धालीवाल (60), रूपिंदर धालीवाल (39), रणजीत सिंह (40), सुखमनप्रीत सिंह (23), खुशाल भिंडर (36), प्रभजीत मुंडियन (34)। वंश अरोरा (24), सिमरनजीत नारंग (28), गगनजीत गिल (28), हरजिंदर झाज (28), सुखजीत धालीवाल (47), हरजोत सिंह (31), सुखजीत धुग्गा (35), हाशिम सैयद (30) और इमरान खान (33)  के नाम शामिल हैं।

PunjabKesari

पुलिस ने तस्करों से अढ़ाई लाख मिलियन डॉलर की दवाएं, 48 हथियार और 25 725,000 से अधिक नकदी जब्त की है। पुलिस का दावा है कि गिरोह न केवल कनाडा में बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत में भी सक्रिय था। इसके अलावा  41 साल के गुरबिंदर सोच के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, जो इस समय फरार है। पुुलिस ने 8 अप्रैल को ओंटारियो, ब्रिटिश कोलंबिया और कैलिफोर्निया में 50 स्थानों पर छापे मार कर कुछ परिवारों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किए गए ज्यादातर लोग ओंटारियो से हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News