खानाबदोश परिवार के लिए काल बनकर आई ठंड,  दो बच्चों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 12:27 PM (IST)

श्रीनगर:  जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में कड़ाके की सर्दी की वजह से एक खानाबदोश परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। परिवार ने अपने तम्बू से अस्थायी शिविरि में जाने से इनकार कर दिया था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिवार कुलगाम के ब्रीम्मर में तंबू में रह रहा था और कड़ाके की सर्दी की वजह से जुबैर अहमद के 10 वर्षीय बच्चे साहिल और छह साल की शाजिया की मौत हो गई।

 

अधिकारियों ने बताया कि अहमद जम्मू संभाग के रियासी जिले का खानाबदोश है। स्थानीय प्रशासन ने खानाबदोश परिवारों को एक स्कूल के अस्थायी शिविर में रहने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। कश्मीर घाटी के हिमस्खनल संभावित क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों और खानाबदोश लोगों के लिए सरकार ने कई अस्थायी आश्रय स्थल तैयार किए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News