केरल में सामने आए कोरोना के 2,222 नए मामले, 161 मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 08:06 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,222 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,06,655 हो गई है। केरल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में संक्रमण से 161 और मरीजों की मौत हो गयी, जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 65,758 हो गई।

मौत के नये मामलों में 88 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नए दिशा-निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 70 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान तीन मरीजों की मौत हुई। विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,673 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 64,21,042 हो गई है।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 19,051 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य के 14 जिलों में से तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 432 नये मामले सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 354 जबकि कोट्टयम में कोरोना वायरस संक्रमण के 213 नये मामले दर्ज किए गए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 36,061 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 83,309 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 1,542 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News