तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1997 नए मामले सामने आए, 33 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 10:31 PM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 1997 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 25,69,398 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।
बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को महामारी के कारण 33 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 34,230 हो गई है।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,943 मरीज ठीक हुए हैं जो सामने आए नए मामलों से कम है। राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर अब 25,15,030 पर पहुंच गई है। प्रदेश में फिलहाल 20,138 मरीज उपचाराधीन हैं। इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,58,797 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। प्रदेश में अब तक 3,82,11,132 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News