जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 198 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 7,695 पहुंची

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 11:34 AM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 198 नये मामले सामने आये, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 7,695 हो गयी, जबकि बीमारी के कारण चार और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 105 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया, 'म्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमित चार लोगों की मौत हो गई।' उन्होंने बताया कि कश्मीर में तीन मौतें हुईं जबकि जम्मू क्षेत्र में एक मौत हुई। इन मौतों के साथ केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 105 पहुंच गई, जिनमें से जम्मू क्षेत्र में 13 और कश्मीर क्षेत्र में 92 मोतें हुई हैं।

 

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के 198 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि इनमें से 19 मामले जम्मू क्षेत्र से आये हैं, जबकि 179 मामले घाटी से आये हैं। केंद्र शासित प्रदेश में अब इलाजरत मरीजों की संख्या 2,734 है, जबकि 4,853 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। बुधवार के सामने आये नये मामलों के साथ, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 7,395 हो गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News